टेबल टेनिस में डब्ल्यू.टी.टी. फीडर वरज़दीन 2024 टूर्नामेंट आज से क्रोएशिया में शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता में साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे। साथियान, पायस जैन, हरमीत देसाई और स्नेहित सुरवज्जुला पुरुष एकल स्पर्धा के शुरूआती दौर में खेलेंगे।
महिला एकल में रीथ टेनिसन और यशस्विनी घोरपड़े शुरुआती राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।मिश्रित युगल में मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन की स्टार जोड़ी प्री-क्वार्टर में जबकि पुरुष युगल में पायस जैन और हरमीत देसाई की जोड़ी राउंड 16 में भाग लेगी।