मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2025 11:56 पूर्वाह्न

printer

टेबल टेनिस: अंकुर भट्टाचार्य और अभिनंद प्रधावधी ने डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 पुरूषों का डबल्स खिताब जीता

टेबल टेनिस में, भारतीय खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य और अभिनंद प्रधावधी ने कल बैंकॉक में डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 पुरूषों का डबल्स खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में कोरिया के ली जुंगमोक और चोई जिवुक को 3-1 से हराया।

   

 

शुरुआती दौर में ऑस्ट्रेलिया के वोन बे और भारत के प्रियानुज भट्टाचार्य ने 3-1 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में, उन्होंने 0-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जापान के काजुकी योशियामा और ईरान के बेन्यामिन फराजी को 3-2 से हराया।

 

 

वहीं, अंडर-19 महिला डबल्‍स में, भारत की सिंड्रेला दास और दिव्यांशी भौमिक फाइनल में पहुँच गईं है। उन्होंने चीन और कोरिया की मजबूत जोड़ियों को हराया।