टेनिस में जर्मनी के स्टार खिलाडी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कल रात अमरीका में सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में सीधे सेटों में रूस के करेन खाचानोव को हरा दिया। इस जीत के साथ ही ज्वेरेव इस सत्र में 50 टूर-लेवल जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
एटीपी मास्टर्स एक हजार स्पर्धा में ज्वेरेव ने खाचानोव को 6-3, 6-2 से हराया। 2021 में सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट जीतने वाले ज्वेरेव तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल या स्पेन के पाब्लो कैरेनो बुस्टा से खेलेंगे।
ज्वेरेव ने अपने करियर में पांच बार एक सीज़न में कम से कम 50 टूर-लेवल जीत हासिल की है। उन्होंने 2017, 2018, 2021 और 2023 में भी यह उपलब्धि हासिल की है। ज्वेरेव इस साल 50 जीत और 15 हार के साथ सबसे अधिक जीत प्राप्त करने वाले खिलाडी हैं जबकि जैनिक सिनर 45 जीत और पाँच हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कैस्पर रूड इस सीज़न में 44 जीत और 13 हार के साथ तीसरे स्थान पर जबकि कार्लोस अल्काराज़ का रिकॉर्ड 38 जी और 7 हार का है।