टेनिस में, रोहन बोपन्ना और बेन शेल्टन मोंटे-कार्लो मास्टर्स में पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इस भारतीय-अमरीकी जोड़ी ने कड़ी टक्कर देते हुए सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावस्सोरी की तीसरी वरीयता प्राप्त इतालवी जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-7 से हराया। बोपन्ना ने इससे पहले 2017 में पाब्लो क्यूवास के साथ मोंटे-कार्लो खिताब जीता था।
पुरुष एकल में, चिली के एलेजांद्रो टैबिलो ने दूसरे दौर में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराया। टैबिलो ने पिछले साल भी जोकोविच को हराया था।