टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने इटैलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। 22 वर्षीय स्पेन के खिलाडी अल्काराज़ ने इटली के जैनिक सिनर को 7-6, 6-1 से मात दी। रोमांचक मुकाबले में अल्काराज़ ने पहले सेट में धैर्य बनाए रखते हुए पहले दो सेट पॉइंट बचाए। दूसरे सेट में हावी होकर अल्काराज़ ने सिनर की 26 मैचों में जीत के सिलसिले को तोडते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनके करियर की 19वीं टूर-लेवल ट्रॉफी है। यह अल्काराज़ का सातवां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब भी है।
Site Admin | मई 19, 2025 10:45 पूर्वाह्न
टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने इटैलियन ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता
