मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 8:26 पूर्वाह्न

printer

टेनिस में युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी चीन में चेंगदू ओपन के फाइनल में पहुंची

टेनिस में, भारत के युकी भांबरी अपने फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी के साथ चीन में चेंगदू ओपन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने कल इवान डोडिग और राफेल माटोस की जोड़ी को हराया।

 

फाइनल में युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल की फ्रांसीसी जोड़ी से होगा।