टेनिस में भारत के युकी भांबरी और उनके साथी फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी, स्पेन के मैलोर्का में एटीपी मैलोर्का चैंपियनशिप-2024 के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में भांबरी और ओलिवेटी ने एन. श्रीराम बालाजी और यूके के ल्यूक जॉनसन की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी का अगला मुकाबला कल अमेरिका के जैक्सन विथ्रो और नथानिएल लैमन्स की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
मलोरका चैंपियनशिप एक पुरुष टेनिस प्रतियोगिता है जो ग्रास कोर्ट के मैदान पर खेला जाता है। यह मैलोर्का चैंपियनशिप का चौथा संस्करण है, जो एटीपी 250 टूर्नामेंट का हिस्सा है।