टेनिस में, भारत के ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और अर्जुन काधे आज शाम स्लोवाकिया में आयोजित ब्रातिस्लावा ओपन टूर्नामेंट में भाग लेंगे। पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला नीदरलैंड के रॉबिन हासे और ऑस्ट्रिया के लुकास मीडलर की जोड़ी से होगा। इससे पहले, बोल्लिपल्ली और काधे ने भारत के ही जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया था।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में, भारतीय शटलर एन. श्रीराम बालाजी अपने अर्जेंटीना के साथी गुइडो आंद्रेओज़ी का आज स्लोवाकिया के लुकास पोकॉर्नी और चेकिया के माइकल व्रबेंस्की की जोड़ी से मुकाबला होगा। भारतीय-अर्जेंटीना जोड़ी ने मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के मैटवे मिडेलकूप और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल को 6-3, 6-7, 10-6 से हराया था।