टेनिस में, भारतीय स्टार खिलाडी सुमित नागल ने कल स्विट्जरलैंड के बेसल में स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वालीफाइंग राउंड वन में अर्जेंटीना के फेसुंडो डियाज़ अकोस्टा को हराया।
भारतीय नंबर एक टेनिस खिलाडी ने दुनिया के 67वें नंबर के अर्जेंटीना खिलाड़ी को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। इस जीत के साथ सुमित ने अपने आठ मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया।
आज शाम दूसरे क्वालीफायर में सुमित का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ से होगा। जबकि पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी कल ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर से भिड़ेंगे।