मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 9:15 पूर्वाह्न

printer

टेनिस: भारतीय टीम ने एशिया-ओशिनिया आईसी रॉड लेवर जूनियर चैंपियनशिप के अपने दूसरे लीग मैच में जापान को हराया

टेनिस में, भारतीय टीम ने कल सिंगापुर के विंचेस्टर एरेना में एशिया-ओशिनिया आईसी रॉड लेवर जूनियर चैंपियनशिप के अपने दूसरे लीग मैच में जापान को 4-2 से हरा दिया और अगले साल स्पेन की मेजबानी में होने वाली चुनौती के लिए योग्यता हासिल कर ली।

 

भारत की आराध्या क्षितिज, सोहिनी मोहंती, समर्थ साहिता और ऋषिता बसिरेड्डी ने चारों एकल मैच जीत लिये, जिससे प्रतियोगिता में उनका स्थान सुनिश्चित हो गया। वहीं दूसरी ओर, जापान पुरुष और महिला दोनों युगल मैच जीतने में कामयाब रहा। इससे पहले भारत ने अपने पहले लीग मैच में सिंगापुर को हराया था।