सर्बिया के टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने एटीपी टूर का 100वां खिताब जीत कर एक और इतिहास रचा है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे तीसरे खिलाडी बन गए हैं।
जोकोविच ने कल स्विटजरलैंड में जिनेवा ओपन के फाइनल में हयूबर्ट हरकाज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले जिमी कानर्स और रॉजर फैडरर इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।
जोकोविच ने 2006 में एमर्सफोर्ट में निकोलस मासू को फाइनल में हराकर पहला खिताब जीता था।