मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 10:31 पूर्वाह्न

printer

टेनिस: नोवाक जोकोविच ने एटीपी टूर का 100वां खिताब जीत कर एक और इतिहास रचा

सर्बिया के टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने एटीपी टूर का 100वां खिताब जीत कर एक और इतिहास रचा है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे तीसरे खिलाडी बन गए हैं।

जोकोविच ने कल स्विटजरलैंड में जिनेवा ओपन के फाइनल में हयूबर्ट हरकाज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले जिमी कानर्स और रॉजर फैडरर इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।

जोकोविच ने 2006 में एमर्सफोर्ट में निकोलस मासू को फाइनल में हराकर पहला खिताब जीता था।