विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने एमिलियाना अरांगो को 6-1, 6-2 से हराकर अमरीकी ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। न्यूयॉर्क के आर्थर एश स्टेडियम में कल एक घंटे तक चले मैच में इगा स्वियातेक ने पहले दौर का मैच जीतने में लगातार सातवीं बार सफलता हासिल की। दूसरे दौर में उनका मुकाबला नीदरलैंडस की सुजान लेमेंस से होगा। स्वियातेक ने 13 महीने के अंतराल के बाद इस वर्ष जुलाई में अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था और दो सप्ताह पहले पहली बार उन्होंने सिनसिनाटी ट्रॉफी पर कब्जा करके अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया। 2012 में सेरेना विलियम्स के बाद अब वे एक ही कैलेंडर वर्ष में विंबलडन और यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली डब्ल्यूटीए स्टार बनने की उम्मीद कर रही हैं।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 7:57 पूर्वाह्न
टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने एमिलियाना अरांगो को हराकर अमरीकी ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया
