मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2025 7:01 पूर्वाह्न

printer

टेनिस: अमरीकी ओपन में आर्यना सबालेंका ने जीता महिला सिंगल्‍स का खिताब

 
 
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्‍होंने अमरीकी की अमांडा अनिशीमोआ को 6-3, 7-6 से हराया। सबालेंका का यह चौथा गैंड स्‍लैम खिताब है। 
 
पुरुष डबल्‍स में स्‍पेन के मार्शेला ग्रेनोलर्स और अर्जेन्‍टीना के होरेशियों जेबालोस की जोड़ी ने ब्रिटेन के जो सेलिसबरी और नियल स्‍कूप्‍सीकी को 3-6, 7-6, 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया। पांचवी वरीयता प्राप्‍त इस जोड़ी ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था। 
 
इस बीच, इटली के यानिक सिनर ने कनाडा के फेलिक्‍स ओगर एलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका मुकाबला आज रात स्‍पेन के कार्लोस अल्‍कराज से होगा।