भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस जोडी ने इटली के फ्रांसेस्को पासारो और माटेओ अर्नाल्डी की जोड़ी को 6-2,6-2 से हराकर प्री-क्वाटर में प्रवेश किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी का मुकाबला सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी की जोड़ी से होगा।