टेंडर कमीशन मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम आज फिर पूछताछ करेगी। कल उनसे लगभग 9 घंटे की पूछताछ हुई। इस क्रम में मंत्री के साथ उनके निलंबित पीएस संजीव लाल, संजीव लाल की पत्नी रीता लाल, नौकर जहांगीर आलम से भी पूछताछ हुई। इडी ने मंत्री से टेंडर कमीशन और जहांगीर आलम के यहां बरामद लगभग 35 करोड़ रूपये से जुड़े कई सवाल किये। जिस पर मंत्री ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम ने कमीशन की राशि देने वालों की जानकारी इडी को दी है।
Site Admin | मई 15, 2024 3:33 अपराह्न
टेंडर कमीशन मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम आज फिर पूछताछ करेगी
