मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:32 अपराह्न

printer

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटवार जेल से ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटवार जेल से ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया । मेडिकल टीम ने उनकी जांच की इसके बाद उनसे ईडी की पूछताछ शुरू हो गई है । इधर श्री आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम की भी आज मेडिकल टीम द्वारा नियमित जांच की गई । इन दोनों की रिमांड अवधि कल खत्म हो रही है । गौरतलब है कि टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 मई को छापामारी कर विभिन्न ठिकानों से 35 करोड़ रुपए से अधिक की नगदी बरामद की थी वहीं इस मामले में ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था । श्री आलम को ईडी ने गुरुवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था । अदालत ने आलमगीर आलम को 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया । यह रिमांड अवधि आज से शुरू हुई है ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला