टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में श्री आलम की ओर से न्यायालय में बहस पूरी कर ली गयी है। सुनवाई के दौरान ईडी की गिरफ्तारी और कमीशन लेने के आरोप को गलत बताया गया। अब ईडी की ओर से इस मामले में नौ अगस्त को बहस की जाएगी। गौरतलब है कि आलमगीर आलम ने उन्नीस जुलाई को याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगायी है।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 7:54 अपराह्न
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज विशेष अदालत में सुनवाई हुई
