टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम से प्रवर्तन निदेशालय-ईडी आज पूछताछ करेगा। ईडी ने आलमगीर आलम को हिनू स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए रविवार को समन किया था। इससे पहले ईडी ने छह मई को मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से बत्तीस करोड़ बीस लाख रूपये जब्त किए थे। ईडी ने झारखंड मंत्रालय स्थित संजीव लाल के विभागीय चैंबर में भी छापेमारी की थी। वहां से भी ईडी ने एक लाख पचहत्तर हजार रूपये बरामद किए थे।
Site Admin | मई 14, 2024 3:23 अपराह्न
टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम से प्रवर्तन निदेशालय-ईडी आज पूछताछ करेगा
