आईसीसी क्रिकेट पुरुष टी-20 विश्व कप में आज सुबह अमरीका के टेक्सास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाये और जीत हासिल कर ली।
वहीं एक दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर एक सौ उनसठ रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15 ओवर 2 गेंदों में 75 रन पर सिमट गई।
कल रात अमेरिका के न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रनों से हरा दिया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी।