मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2023 6:55 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

टीबी उन्मूलन के लिए राज्य में टीबी मुक्त पंचायत अभियान शुरू

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि टीबी उन्नमूलन के लिए केवल सरकारी प्रयासों की ही नहीं, बल्कि जनभागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जो हमारे दृढ संकल्प और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए बेहतर प्रयास हो रहे हैं जिन्हें निरंतर जारी रखना होगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी उन्मूलन के लिए सर्वाधिक निःक्षय मित्र बनाने के लिए देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड टीबी रोगियों की सहायता के लिए निःक्षय मित्र बनाने में देश में तीसरे पायदान पर है जो सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर राज्यपाल ने ‘‘टीबी मुक्त पंचायत अभियान’’ का भी शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत को टीबी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त बनाया जाएगा।