दिसम्बर 10, 2024 2:58 अपराह्न

printer

टीबी उन्मूलन की दिशा में पांच जिलों में चलाई जाएगी मोबाईल टेस्टिंग वैन

प्रदेश में टीबी उन्मूलन की दिशा में जल्द ही राज्य के पांच जिलों में मोबाइल टेस्टिंग वैन चलाई जाएगी, जो घर-घर जाकर मरीजों की जांच करेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में टीबी मरीजों की जांच व उपचार अधिक से अधिक हो, इसके लिये शीघ्र ही पीपीपी मोड में मोबाइल ट्यूबरक्लोसिस टेस्टिंग वैन चलाई जायेगी।

 

इस योजना में हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल और देहरादून जिले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन जिलों में अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंच के लिये रूट प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इस योजना की समय-समय पर निगरानी करेंगे।