मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 9:22 अपराह्न

printer

टीकमगढ शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड पर खिलाड़ियों को तीन खेल ग्राउंड की सौगात मिली

टीकमगढ शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड पर खिलाडियों को आज तीन खेल ग्राउंड की सौगात मिली। इनमे टेनिस, बॉलीवॉल और बास्‍केटवॉल कोर्ट खेल ग्राउंड शामिल हैं । राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्‍त विकास निगम की ओर से 54 लाख रूपये की लागत से तैयार किए इन खेल तीन ग्राउंड का आज केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्‍द्र कुमार ने लोकार्पण किया। अब तीन नए खेल मैदान बन जाने से खिलाडियों को काफी सुविधा हो जाएगी।

 

    केन्‍द्रीय मंत्री डॉ0 वीरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि ओपन ग्राउंड के साथ इनडोर स्‍टेडियम बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैा जल्‍द ही शासन स्‍तर से राशि स्‍वीकृत होने के बाद इनडोर स्‍टेडियम का काम शुरू कराया जाएगा।