नई टिहरी में मेडिकल कालेज बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, जिला मुख्यालय के निकट मेडिकल कॉलेज तैयार करेगा। टिहरी जिला सभागार में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार व टीएचडीसी भूमि उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी इसके लिए नोडल अधिकारी होंगे।
चिकित्सा शिक्षा के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय व भूमि के संबंध में उपजिलाधिकारी संदीप कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उपजिलाधिकारी को एक सप्ताह में भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।