मार्च 26, 2024 2:45 अपराह्न

printer

टिहरी से भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मीशाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे

टिहरी से भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मीशाह आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगी। इससे पहले मालाराज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में रोड शो आयोजित किया, जिसमें भाजपा नेता व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज नामांकन पत्र भरकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं आज दोपहर में गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भी चुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले उन्होंने पौड़ी में अपने समर्थन में रोड शो आयोजित किया। वही कांग्रेस के लिए गढ़वाल सीट से उम्मीदवार गणेश गोदियाल कल अपना नामांकन भरेंगे। लोकसभा चुनाव में पहले चरण में नामांकन के लिए आखिरी दो दिन शेष हैं, कल नामांकन का अंतिम दिन है।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला