मई 2, 2025 8:48 अपराह्न

printer

टिहरी विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली निधि से होने वाले विकास कार्यों में समन्वय होना चाहिए

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली निधि से होने वाले विकास कार्यों में समन्वय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें मिलती हैं कि एक कार्य अलग-अलग निधि से दो बार कराया गया है। जिससे जनता का पैसा बर्बाद होता है।

 

नई टिहरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जारी विधायक निधि में से करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी विधायक निधि पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं और दिसंबर माह तक विधायक निधि खर्च कर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला