टिहरी के कोटी कॉलोनी में आयोजित चार दिवसीय इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग एक्रो और एसआईवी चैम्पियनशिप का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में 14 देशों और भारत के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने प्रतापनगर और कुठा की पहाड़ियों से टेकऑफ किया और कोटी कलोनी में लैंडिंग की। इस दौरान, पैराग्लाइडिंग के खिलाड़ियों ने हवा में जबरदस्त कलाबाजियां दिखाईं। इंटरनेशनल एक्रो पैराग्लाइडिंग में फ्रांस के थियो डी बिलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, फ्रांस के होजो लामी ने दूसरा स्थान किया जबकि स्वीट्जरलैंड के पबेलो इबरहारदी तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि टिहरी के कोटी कॉलोनी में इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन यह सिद्ध करता है कि भविष्य में टिहरी, वॉटर स्पोर्ट्स के साथ-साथ एरो स्पोर्ट्स के हब के रूप में विकसित होगा।