टिहरी बांध से आंशिक रूप से प्रभावित थौलधार ब्लॉक के तल्ला उप्पू और तिवाड़गांव-मरोड़ा के ग्रामीणों को पुनर्वास के लिए गोरण में भूमि आवंटित की जाएगी। टिहरी बांध परियोजना में इन गांवों के ग्रामीणों की आंशिक जमीन अधिग्रहण की गई थी। ग्रामीणों के पूर्ण विस्थापन की मांग के बाद सरकार और टीएचडीसी ने तल्ला उप्पू के 34 काश्तकारों और तिवाड़गांव-मरोड़ा के 58 काश्तकारों को गोरण गांव में भूमि आंवटित करने का निर्णय लिया है।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 6:14 अपराह्न
टिहरी बांध से प्रभावित तल्ला उप्पू और तिवाड़गांव-मरोड़ा के ग्रामीणों को पुनर्वास के लिए गोरण में भूमि आवंटित की जाएगी
