टिहरी बांध में आज से बिजली उत्पादन फिर शुरू हो गया है। पहले दिन 250 मेगावाट की एक टरबाइन से पीक आवर्स में बिजली उत्पादन किया गया। इसी क्रम में आज से टिहरी बांध की चारों टरबाइनों और देर शाम कोटेश्वर बांध से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 2 जून से टिहरी बांध क्षेत्र में पंप स्टोरेज प्लांट का सिविल कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते टिहरी बांध और कोटेश्वर बांध में करीब एक माह का शटडाउन लिया गया था।
Site Admin | जुलाई 7, 2024 9:28 अपराह्न
टिहरी बांध में आज से बिजली उत्पादन फिर शुरू हुआ
श्री जोशी ने बताया कि पीएसपी की टनल में तकनीकी रूप से पानी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह पूरी प्रक्रिया करीब तीन सप्ताह के चक्र में पूरी होगी। अगस्त माह में पहली दो यूनिट चालू कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि एक-दो दिन में पुराना जलस्तर सामान्य होते ही पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।