दिसम्बर 15, 2024 1:33 अपराह्न

printer

टिहरी बांध जलाशय क्षेत्र में आगामी 19 दिसंबर से एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एयरो शो 2024 होगा आयोजित

टिहरी बांध जलाशय क्षेत्र में आगामी 19 से 23 दिसम्बर तक एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एयरो शो 2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें 25 विदेशी एक्रो पायलट, 50 भारतीय एस॰आई॰वी पायलट, और 25 टैंडम पायलट प्रतिभाग करेंगे। आयोजन में पैराग्लाइडिंग और बेस जंपिंग का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा, स्थानीय लोगों और आगंतुकों को निःशुल्क टैंडम पैराग्लाइडिंग का अवसर मिलेगा।