टिहरी बांध जलाशय क्षेत्र में आगामी 19 से 23 दिसम्बर तक एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एयरो शो 2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें 25 विदेशी एक्रो पायलट, 50 भारतीय एस॰आई॰वी पायलट, और 25 टैंडम पायलट प्रतिभाग करेंगे। आयोजन में पैराग्लाइडिंग और बेस जंपिंग का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा, स्थानीय लोगों और आगंतुकों को निःशुल्क टैंडम पैराग्लाइडिंग का अवसर मिलेगा।
Site Admin | दिसम्बर 15, 2024 1:33 अपराह्न
टिहरी बांध जलाशय क्षेत्र में आगामी 19 दिसंबर से एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एयरो शो 2024 होगा आयोजित
