मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 4, 2025 9:47 अपराह्न

printer

टिहरी बांध की झील में डोबरा में नया बोटिंग प्वाइंट बनाया गया

टिहरी बांध की झील में प्रतापनगर क्षेत्र की ओर डोबरा में नया बोटिंग प्वाइंट बनाया गया है। इसके संचालन से जहां, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि कोटी कालोनी के बाद डोबरा, नंदगांव और सांदणा में नए बोटिंग प्वाइंट विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से डोबरा बोटिंग प्वाइंट पर सभी सुविधाएं विकसित की गई हैं।  
 
उन्हांने बताया कि बोटिंग प्वाइंट पर शुरुआत मे 10 बोट के संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन का लक्ष्य है कि इसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर डोबरा और आस-पास के गांवों के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए।