टिहरी जल विद्युत परियोजना की झील में चार दिवसीय राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स कप शुरू हो गया है। प्रतियोगिताओं में 22 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं के लिए टिहरी बांध की झील अनुकूल है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतियोगता को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा और विजेता इसी वर्ष गोवा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 7:59 अपराह्न
टिहरी झील में चार दिवसीय राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स कप हुआ शुरू
