टिहरी हाइड्रो कॉर्पाेरेशन लिमिटेड- टीएचडीसी ने टिहरी जलविद्युत परियोजना के पंप स्टोरेज प्लांट की पहली इकाई को चालू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। परियोजना की 250 मेगावाट इकाई का मैकेनिकल परीक्षण सफल रहा है। टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि टिहरी बांध अपनी पूरी क्षमता 2 हजार 400 मेगावाट बिजली पैदा करने के लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गया है। 1000 मेगावाट की टिहरी परियोजना और 400 मेगावाट का कोटेश्वर बांध पहले से ही चालू हैं। अब 1000 मेगावाट का पंप स्टोरेज प्लांट परियोजना भी जल्द शुरू हो सकती है। आकाशवाणी से बातचीत में कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सभी परीक्षण शत-प्रतिशत सफल रहे हैं।
मशीन की मैकेनिकल स्पीडिंग पूरी हो चुकी है। इसी तरह की तीन अन्य इकाइयों पर भी तेजी से काम चल रहा है। श्री जोशी ने बताया कि पंप स्टोरेज प्लांट भारत की पहली परियोजना है, जो रिवर्स फार्मूले पर बिजली पैदा करेगी। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है। इससे पहले यह तकनीक सिर्फ फ्रांस और स्विट्जरलैंड में ही इस्तेमाल हो रही थी।