टिहरी जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बगवान के पास एक वाहन अलकनन्दा नदी में गिर गया। वाहन में एक ही परिवार के 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला को रेस्क्यू कर लिया, जबकि अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार वाहन में सवार लोग पौड़ी के रहने वाले हैं, जो गौचर जा रह थे।