टिहरी जिले में वन विभाग वनाग्नि सुरक्षा प्रबंधन में जुटा हुआ है। वनाग्नि काल के लिए टिहरी वन प्रभाग ने एक मास्टर कंट्रोल रूम सहित 52 क्रू-स्टेशन बनाए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर ने बताया कि वनाग्नि सुरक्षा के लिए विभाग ने अब तक जिलेभर में 250 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम और गोष्ठी का आयोजन किया है।
वनाग्नि सुरक्षा के लिए प्रत्येक क्रू-स्टेशन में चार-चार फायर वॉचर रखे जाएंगे, जिनकी संख्या में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस बार मोबाइल एप- फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड द्वारा भी वनाग्नि सुरक्षा का अनुश्रवण किया जाएगा।