टिहरी जिले में प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा अपने गांवों के विकास में सहयोग देने की पहल शुरू हो गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश पर जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रवासी सेल का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रवासियों के सहयोग से ग्रामीण विकास को गति देना है।
इस सेल का गठन प्रवासी उत्तराखंडियों के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए किया गया है। जिलाधिकारी को अध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अन्य विभागीय अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि, प्रवासियों के गांव के विकास में सहयोग देने प्रस्तावों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
मासिक समीक्षा बैठकों के माध्यम से योजनाओं की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी और ग्राम स्तरीय प्रवासी समितियों का गठन किया जाएगा।