सितम्बर 26, 2024 5:57 अपराह्न

printer

टिहरी जिले में किया जाएगा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: विधायक किशोर उपाध्याय

टिहरी को मेडिकल और पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तेजी से प्रयास कर रही हैं। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज टिहरी की स्थापना से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय और नर्सिंग कालेज को अपग्रेड करने की भी योजना है। इसके अतिरिक्त, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में जल्दी ही पीजी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी और इसे आईआईटी के हिल कैंपस के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।