टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक का सीमांत गंगी गांव जल्द ही मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। अभी तक गांव में कनेक्टिविटी की कोई सुविधा नहीं है। टिहरी से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए घुत्तू आना पड़ता है। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी कनैक्टिविटी न होने के कारण चुनावों को सम्पन्न कराने में सबसे ज्यादा दिक्कतें आती हैं। क्षेत्र में चुनाव के दिन निगरानी के लिए सेटेलाइट फोन ले जाने पड़ते हैं।
लेकिन अब बीएसएसएनल ने गांव के दो स्थानों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही चिन्हित स्थानों पर मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। बीएसएनएल के महाप्रबंधक राकेश चौधरी ने बताया कि दो स्थान, मोबाइल टावर लगाने के लिए उपयुक्त पाए गए हैैं और एक सप्ताह के भीतर एक स्थान पर बीएसएनएल टावर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में टावर लगने से सरकारी विभागों और गांवों वालों को जनसंचार की सुविधा मिल सकेगी।