टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विभिन्न गांवों में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद अभी भी 75 परिवार के 246 लोग राहत शिविर में रह रहे हैं। जिले की घनसाली तहसील के पिन्सवाड़ गांव में विद्युत व्यवस्था बाधित है, जिसे सुचारू करने की कार्यवाही की जा रही है। गांव में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं और पेयजल व्यवस्था भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है। क्षेत्र में जन जीवन को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है। विद्युत विभाग घनसाली की सब डिवीजनल अधिकारी अदिति साइन ने बताया कि बूढ़ाकेदार से पिंसवाड तक 20 किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन है, जो बाढ़ के कारण प्रभावित हुई है। इसके अलावा सड़क मार्ग बंद होने के कारण यहां सामान की ढुलान में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि मौसम ठीक रहा तो तीन से चार दिन में गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 6:07 अपराह्न
टिहरी जिले के बालगंगा तहसील में 75 परिवारों को राहत शिविरों में रखा गया
