टिहरी जिले के देवलसारी में तितली महोत्सव आयोजित किया गया है। यह महोत्सव हर साल जून महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है। आज तितली महोत्सव का तीसरा दिन है और देश-विदेश के पर्यटक रंग-बिरंगी तितलियों की सुंदरता को कैमरे में कैद करने के लिए टिहरी पहुंचे हैं। महोत्सव में फ्रांस, जर्मनी आदि देशों से भी प्रकृति प्रेमी, फोटोग्राफर व छात्र यहां पहुंचे हैं। तितली महोत्सव के निदेशक अरुण गौड ने बताया कि पिछले पांच सालों से महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। देवलसारी में 50 से अधिक प्रजाति की तितलियों के साथ ही बर्ड वॉंिचंग का भी रोंमाच होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में महोत्सव को अधिक विस्तार देने के साथ तितलियों के संसार व बर्ड वॉच के विकास को लेकर कार्य किया जाएगा।
Site Admin | जून 9, 2024 4:07 अपराह्न
टिहरी जिले के देवलसारी में तितली महोत्सव का आयोजन किया गया