मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 6:19 अपराह्न

printer

टिहरी जिले के देवरी मल्ली में जंगलों की सुरक्षा, जल संरक्षण और संवर्धन के लिए बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई की गयी

टिहरी जिले के देवरी मल्ली में जंगलों की सुरक्षा, जल संरक्षण और संवर्धन के लिए बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई की गयी। ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय और ग्रामीणों ने भाग लिया। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि बांस की रोपाई से क्षेत्र में भूमि संरक्षण, बाढ़ सुरक्षा और जल संरक्षण के साथ ही आय के स्रोत विकसित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बांस की सघन रोपाई से भविष्य में जल व जंगलों की सुरक्षा और आजीविका संवर्धन में मदद मिलेगी। साथ ही जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि इस काम में ग्रामवासियों के सहयोग से खेतों की मेढ़ों पर डेढ़ किलोमीटर के हिस्से पर एक हजार बांस का पौधारोपण किया गया है।