टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा में आपदा पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने जून से पहले सभी योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में विधायक ने बूढ़ाकेदार, घुत्तू क्षेत्र में आपदा पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आपदा में हुई क्षति की रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं ताकि उन योजनाओं के लिए धन स्वीकृत कर कार्य किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यात्रा और मानसून सीजन से पूर्व पुननिर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।