टिहरी जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय भवन जल्द बनकर तैयार होगा। निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूरी दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कार्यदायी संस्था ने बताया कि भवन का 15 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी माध्यम से 20 फरवरी 2024 को किया था। लगभग 41 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। भवन के निर्माण से क्षेत्र के अधिक से अधिक छात्रों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा।
Site Admin | मई 6, 2024 7:18 अपराह्न
टिहरी जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय भवन जल्द बनकर तैयार होगा
