सितम्बर 30, 2023 6:05 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

टिहरी गढ़वाल में माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

टिहरी गढ़वाल में आयोजित आगराखाल थौल महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और नरेंद्रनगर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में साहसिक खेल और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कसमोली ट्रैक रूट को विकसित किया जाएगा, ताकि कौशल और रोजगार को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई।