टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद सभागार, मुनिकीरेती में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता देने और सड़क सुरक्षा से जुड़े शेष कार्यों को 28 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत तपोवन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और निराश्रित पशुओं को गौशाला भेजने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही परिवहन अधिकारी को चेक पोस्ट पर वाहनों की ओवर लोडिंग और फिटनेस की जांच के लिए योजना बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया।
नरेन्द्र नगर के उपजिलाधिकारी को यात्रा के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित निगरानी करने और जिला पंचायत अधिकारियों को शिवपुरी, कौड़ियाला और ब्यासी जैसे क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया।