मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2024 3:42 अपराह्न

printer

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कावड़ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर मुनिकीरेती क्षेत्र में अधिकारियों की बैठक ली

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कावड़ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर मुनिकीरेती क्षेत्र में अधिकारियों की एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कावड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षित कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को पिछले अनुभवों के आधार पर यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं सही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को समय-समय पर यात्रा की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनज़र जिले में 5 सुपर जोन और 10 सेक्टर जोन बनाए गए हैं।