अगस्त 17, 2024 3:30 अपराह्न

printer

टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करने का काम जोरों पर

टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करने का काम जोरों पर है। जिले में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड-बी.एस.एन.एल 5 चरणों में काम कर रहा है। इन दिनों टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में पहले और दूसरे चरण का काम तेजी से किया जा रहा है। टिहरी में 28 टावर लगाए जा चुके हैं। दूरसंचार निगम के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राकेश चौधरी ने कहा कि दूरसंचार सेवाओं की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिलने से लोगों को सुविधा होगी।
टिहरी से स्थानीय निवासी और आंदोलनकारी गजेंद्र नौटियाल ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ये सरकार की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि जिले के दुर्गम क्षेत्रों को दूरसंचार सेवा से जोड़ा जा रहा है।