मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2023 4:29 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

टिहरीः राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023, मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में शुरू

टिहरी जिले के मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में पहली बार राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के स्टाल लगाए गए हैं। 10 दिवसीय राष्ट्रीय मेले के उद्घाटन अवसर पर शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने मेले में आए लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर स्वयं सहायता समूहों को लाभ पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार स्वयं सहायता समूहों को विकसित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के लगभग 313 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।