केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि टियर-टू और टियर-थ्री शहरों में शहरी गतिशीलता योजना आज से ही शुरू होनी चाहिए ताकि जब ये शहर टियर-1 शहरी केंद्रों में विकसित हों, तो वे पहले से ही सुनियोजित और भविष्य के लिए तैयार हों। मंत्री ने आज गुरुग्राम में शहरी गतिशीलता भारत- यूएमआई सम्मेलन और प्रदर्शनी 2025 के 18वें संस्करण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में इस वर्ष 8 देशों के एक हजा छह सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान, श्री खट्टर ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के लोगो और इसकी वेबसाइट का भी अनावरण किया, जिसका उद्देश्य शहरी और छोटे शहरों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी- पीपीपी मॉडल के माध्यम से दस हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाना है।