मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 10:00 अपराह्न

printer

टिकटॉक और नेपाल पर्यटन बोर्ड ने नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की घोषणा की

टिकटॉक और नेपाल पर्यटन बोर्ड ने मंगलवार को एक क्रिएटर-नेतृत्व वाले अभियान के माध्यम से नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की। इस इन-ऐप अनुभव से यात्रियों को देश के दर्शनीय स्थलों और उन स्‍थलों की जिसकी अभी जानकारी नहीं है उस बारे में मदद मिलने की संभावना है।

    नेपाल पर्यटन बोर्ड और टिकटॉक स्थानीय और विश्व स्तर पर प्रसिद्ध यात्रा क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। इस अभियान के दौरान क्रिएटर्स टिकटॉक पर नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता और  त्योहार, कला, व्यंजन और सामुदायिक परंपराएं जैसी सांस्कृतिक विरासत शामिल हैं।

    पर्यटन मंत्री बद्री पांडे ने इस अभियान के शुभारंभ पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टिकटॉक के साथ सहयोग से नेपाल की यात्रा करने के इच्छुक वैश्विक यात्रियों तक नेपाल की व्यापक पहुंच होगी। इससे नेपाल की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

    इससे पहले, नेपाल ने सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने और अश्लील सामग्री फैलाने की आशंका के मद्देनजर 13 नवंबर, 2023 को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अगस्त 2024 में टिकटॉक द्वारा सामाजिक सद्भाव और सद्भावना से जुड़ी चिंताओं को दूर करने तथा प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े साइबर अपराध के मुद्दों की पहचान करने और उनका समाधान करने में अधिकारियों की सहायता करने की प्रतिबद्धता के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था।