मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स: रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश के बीच 8वें राउंड की तनावपूर्ण और दिलचस्प बाजी ड्रॉ

टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स 2025 में कल ग्रैंडमास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानानंदा और विश्व चैंपियन डी गुकेश के बीच 8वें राउंड की तनावपूर्ण और दिलचस्प बाजी ड्रॉ रही। नीदरलैंड्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ी आठ बाजियों से साढ़े पांच अंक लेकर आगे चल रहे हैं।

 

बर्लिन डिफेंस के खिलाफ सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए, प्रज्ञानानंदा के लिए स्थिति अनुकूल लग रही थी, लेकिन गुकेश लगातार रक्षात्‍मक खेल दिखा रहे थे।

 

एक अन्य मैच में, भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी सर्बियाई ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सरना के साथ बाजी खेलते हुए ड्रॉ के लिए राजी हो गए। अर्जुन ने सफ़ेद मोहरों से शुरूआत की थी लेकिन खेल सिर्फ़ 23 चालों में समाप्त हो गया।